Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IPS और महोबा के एसपी रहे मणिलाल पाटीदार का नाम यूपी के कुख्यात बदमाशों की सूची में , इनाम 50 हजार

अंग्वाल न्यूज डेस्क

IPS और महोबा के एसपी रहे मणिलाल पाटीदार का नाम यूपी के कुख्यात बदमाशों की सूची में , इनाम 50 हजार

लखनऊ । महोबा के एसपी रहे IPS मणिलाल पाटीदार का नाम इन दिनों उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाशों की सूची में शामिल हुआ है । महोबा के ही एक व्यापारी की संदिग्ध मौत के बाद से फरार चल रहे एसपी मणिलाल पर शासन ने इनाम बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है । इतना ही नहीं अब उन्हें दबोचने के लिए STF की टीम को भी लगाया गया है । हालांकि व्यापारी की संदिग्ध मौत के बाद इनके फरार होने और हत्याकांड में इनकी भूमिक संदिग्ध होने के चलते इन्हें निलंबित कर दिया गया है ।

बता दें कि महोबा में क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर को गोली मारी गई थी, जिसके कुछ दिनों बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई । हालांकि इंद्रकांत ने अपनी मौत से पहले एक वीडियों में मणिलाल पाटीदार पर संगीन आरोप लगाते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई थी । बहरहाल , हत्या के बाद उनके भाई रविकांत ने आईपीएस मणिलाल समेत कबरई थाने के तत्कालीन थानेदार समेत दो अन्य के खिलाफ हत्या और साजिश की एफआईआर दर्ज करवाई । 

इस एफआईआर में कहा गया कि  IPS मणिलाल पाटीदार ने व्यापारी से कारोबार करने के लिए 6 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी । आरोप है कि खुद एसपी मणिलाल ने धमकी दी थी कि यदि एक हफ्ते के अंदर रकम नहीं दी तो जान से मार दिया जाएगा या जेल भेज दिया जाएगा । रिश्वत की रकम नहीं देने पर एसपी द्वारा उसकी हत्या कर दी गई । 


विदित हो कि इस घटना के बाद से महोबा (Mahoba) एसपी रहे IPS मणिलाल पाटीदार, इंस्पेक्टर देवेंद्र शुक्ला और कांस्टेबल अरुण यादव फरार चल रहे हैं । मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट ने एसपी समेत अन्य पुलिस वालों को 15 नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए थे , लेकिन समय पर हाजिर नहीं होने के चलते लखनऊ की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया ।

इसके साथ ही शासन ने IPS मणिलाल पाटीदार (Manilal Patidar) और कॉन्स्टेबल अरुण यादव को निलंबित कर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था । इन तीनों का कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर प्रशासन ने इन तीनों को खोजने के लिए एसटीएफ की एक टीम को तैनात किया गया है । इसके साथ ही अब प्रशासन ने इनकी इनामी राशि भी बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है । मणिलाल पाटीदार को पकड़ने के इस अभियान की निगरानी यूपी पुलिस के ADG और IG कर रहे हैं । 

Todays Beets: